आगंतुक गणना

4519391

देखिये पेज आगंतुकों

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट (23.09.2019)

मेरा गांव-मेरा गौरव के अंर्तगत संस्थान द्वारा काकोरी विकास खण्ड के अंगीकृत गांव अमेठिया सलेमपुर मे स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के बीच दिनांक 23.09.2019 को स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के वैज्ञानिकों डॉ. नरेश बाबू, प्रधान वैज्ञानिक, श्री सुभाष चन्द्र, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं श्री अरविन्द कुमार, स.मु.त. अधिकारी ने विद्यालय के बच्चों को एक बार प्रयोग कर फेंकी जाने वाली पालीथीन (50 माईक्रान से कम मोटाई) की जगह पर सूती कपडे़/जूट के बने थैलो को प्रयोग करना एवं प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में बताकर पर्यावरण प्रदूषण मुक्त वनाने, उनके व्यक्तिगत साफ-सफाई, खुले में शौच से होने बाले नुकसान तथा घर के आस-पास एवं विद्यालय परिसर को स्वच्छ वनाए रखने हेतु जागरुक किया। कार्यक्रम में 90 से अधिक स्कूल के बच्चों, स्कूल के स्टाफ एवं अन्य ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।